हाथरस कांड / DM प्रवीण कुमार के जयपुर वाले मकान के बाहर लोगों ने फेंका कूड़ा

By: Pinki Sat, 03 Oct 2020 12:50:52

हाथरस कांड / DM प्रवीण कुमार के जयपुर वाले मकान के बाहर लोगों ने फेंका कूड़ा

हाथरस गैंगरेप (Hathras Gangrape) को लेकर पुलिस की अब तक की कार्रवाई पर पूरे देश में सवाल उठ रहे है। लोगों में घटना के बाद पीड़ित परिवार को पुलिस और प्रशासन की ओर से दी जा रही कथित धमकी को लेकर काफी नाराजगी है। दरअसल, हाथरस के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार का एक वीडियो वायल हुआ था जिसमें वह पीड़ित परिवार को धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं। डीएम के इस रवैये से नाराज कुछ लोगों ने शुक्रवार को जयपुर स्थि​त उनके आवास के बाहर कचरा फेंक दिया। हाथरस मामले में पुलिस-प्रशासन के रवैये के विरोध में देशभर में हो रहे प्रदर्शनों के बीच योगी सरकार ने पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की है। शुक्रवार को सरकार ने हाथरस के एसपी विक्रांत वीर समेत 5 पुलिस अफसरों को सस्पेंड कर दिया लेकिन जिलाधिकारी पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस बात से नाराज कुछ लोगों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार के जयपुर स्थित मकान के बाहर कूड़ा डाल दिया।

वैशालीनगर के पुलिस उपाधीक्षक राय सिंह बेनीवाल ने बताया कि घटना की तहकीकात की जा रही है और उपद्रवियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक अभी तक नहीं है कि यहां वैशाली नगर इलाके में हाथरस के जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार के घर पर कौन मौजूद था।

क्या है पूरा मामला?

हाथरस जिले के चंदपा इलाके के बुलगढ़ी गांव में 14 सितंबर को 4 लोगों ने 19 साल की युवती से गैंगरेप किया था। आरोपियों ने युवती की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी और उसकी जीभ भी काट दी थी। दिल्ली में इलाज के दौरान पीड़ित की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार रात गांव लाकर शव जला दिया। इस मामले में चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। हालांकि, पुलिस का दावा है कि दुष्कर्म नहीं हुआ था।

ये भी पढ़े :

# हाथरस कांड / मीडिया से बोला पीड़ित परिवार 'DM कह रहे थे, लड़की का चेहरा देखते तो 10 दिन खाना नहीं खा पाते'

# हाथरस कांड / मीडिया को मिली पीड़िता के गांव में जाने की अनुमति, नेताओं के लिए अभी भी रोक

# हाथरस कांड / शिवसेना का CM योगी पर जोरदार हमला, कहा- राहुल गांधी का कॉलर पकड़ना, धक्का मारना लोकतंत्र का 'गैंगरेप'

# राजस्थान : एफडी खाते से ही उड़ा लिए 4.50 लाख रूपये, फर्जी लिंक की मदद से की ऑनलाइन ठगी

# रेप के मामले में राजस्थान सबसे ऊपर, 18 से 30 साल की महिलाएं ज्यादा शिकार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com